Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार
लावारिस अवस्था में रखा 20 किलो गांजा बरामद।
लावारिस अवस्था में रखा 20 किलो गांजा बरामद
खगौल।
बुधवार की देर रात दानापुर स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म के सीढ़ी के पास लावारिस अवस्था में दो बैग के अंदर रखें 20 किलो गांजा दानापुर आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने संयुक्त रूप से बरामद किया है। दानापुर आरपीएफ थाना अधीक्षक वेंकटेश कुमार ने बताया कि आरपीएफ सिपाही बबीता चौरसिया को सूचना मिली कि दो नंबर प्लेटफार्म के सिटी के पास दो लावारिस बैग रखा हुआ है। इसकी सूचना उन्होंने अपने पोस्ट को देते हुए जीआरपी थाने को दी। मौके पर जीआरपी एवं आरपीएफ के पुलिस बल पहुंचकर उस बैग की तलाशी ली तो दोनों बैग के अंदर प्लास्टिक से बांधा हुआ 20 किलो गांजा बरामद किया गया। दानापुर जीआरपी थाना अधीक्षक सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि गांजा को जप्त करते हुए इस संबंध में छानबीन की जा रही है।