पटनाबिहारराजनीति

समाज सुधार के लिए नीतीश कुमार चेहरा चमकाओ नीति की जगह हिम्मत दिखाओ कार्रवाई करो की नीति अपनाये -एजाज़ अहमद

समाज सुधार के लिए नीतीश कुमार चेहरा चमकाओ नीति की जगह हिम्मत दिखाओ कार्रवाई करो की नीति अपनाये -एजाज़ अहमद

बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री समाज सुधार यात्रा सरकारी खर्च से करके अपने चेहरे की छवि चमकाना चाहते हैं, वहीं दूसरी ओर पूरे देश में बढ़ते क्राइम के मामले में सबसे आगे बिहार है । ऐसा लगता है कि अपराध और अपराधियों के सामने सरकारी और प्रशासन पंगु बन गया है । और सुशासन के नाम पर चलने वाली सरकार जो स्वयं को बेमिसाल कहती है, उसके राज में पिछले 15 वर्षों में बिहार में संज्ञेय अपराध की 30,41240 केस दर्ज हुए है। जिनमें 3,58285 चोरी, 1,64,406 दंगे, 97,740 अपहरण, 78,923 सेंधमारी, 52,712 हत्या और 18,831 बलात्कार के केस दर्ज किए
गए है l
एजाज ने आगे कहा कि नीतीश सरकार शराबबंदी के मामले में अपने ही पुलिस पदाधिकारियों और सरकार के अंदर बैठे लोगों के बीच सुधार का कार्यक्रम चलाए और बॉर्डर पर आने वाले शराब को रोकने के लिए सख्त कदम उठाये तो बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से सफल हो सकता है । इस मामले मे राज्य सरकार का ईकबाल पूरी तरह से समाप्त हो गया है, जिसका कारण ये है कि शराब माफिया को भाजपा और जदयू के नेता ही संरक्षण दे रहे हैं। जिसके संबंध में जदयू के विधायक और सांसद तथा नीतीश सरकार के मंत्री के कारनामे को देखकर ही समझा जा सकता है। इस संबंध में सरकार की ओर से कोई कारगर पहल नहीं की जा है इस मुद्दे पर चेहरा चमकाने वाले नीतीश कुमार को सरकार के अंदर तक घुसे हुए लोगों पर कार्रवाई की हिम्मत दिखाने की आवश्यकता है जिससे शराब माफिया जो शराब पहुंचाने का काम करते हैं वह अपने आप रुक जाएगा और बिहार में कहीं भी होम डिलीवरी के माध्यम से शराब नहीं पहुंच पाएगा। इसके लिए कारगर पहल और हिम्मत की आवश्यकता है जो शायद नीतीश सरकार नहीं दिखा पा रही है ,क्योंकि चोर दरवाजे से बनी सरकार उन लोगों को लोगों पर ही निर्भर है जो माफियाओं के संरक्षक हैं।
एजाज ने आगे कहा कि नीतीश कुमार चेहरा चमकाओ नीति की जगह हिम्मत दिखाओ की नीति अपनाए और कारवाई करे, तो इससे बिहार का भला हो सकता है और अपराध अपराधी के साथ-साथ शराब माफिया को भी लगाम लगाने में सहायता मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *