जिलाधिकारी पटना द्वारा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बांकीपुर एवं होटल पाटलिपुत्र अशोका में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के कोरोना टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों को फूल भेंट कर स्वागत किया गया। ज़िले में कुल 87 केंद्रों पर इस आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण आज शुरू हुआ है। क्रमशः सभी उच्च विद्यालयों में टीका लगाया जाएगा।
आज 87 केंद्रों पर 15 वर्ष से 18 आयु वर्ग के 7269 बच्चों को टीकाकृत किया गया। कल 4 जनवरी को 194 सेशन साइट पर बच्चों के लिए टीका की व्यवस्था की गई है जिसमें 122 सरकारी हाई स्कूल तथा 27 प्राइवेट हाई स्कूल हैं। पटना ग्रामीण क्षेत्र के 100 विद्यालय ,पटना शहरी क्षेत्र के 49 विद्यालय है। इसके अतिरिक्त 16 मध्य विद्यालय तथा 29 अन्य साइट चिन्हित है। प्रत्येक सेशन साइट पर टीकाकरण के सफल संचालन हेतु 2वैक्सीनेटर एवं 1 वेरीफायर की व्यवस्था की गई है। इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है जिसके अधीन 3 विद्यालय को संबद्ध किया गया है। कल जिले के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया जाएगा तथा टीकाकरण कार्य को गति प्रदान की जाएगी। जिलाधिकारी ने भी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बच्चों के टीकाकरण कार्य के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने केंद्र के साथ टीम को टैग करने तथा उन्हें समय पर पहुंचने तथा समुचित मॉनिटरिंग कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।