
दिल्ली, कई दिनों से बीमार चल रहे रोटोमैक पेन ग्रुप के चेयरमैन विक्रम कोठारी का आज सुबह निधन हो गया। बैंकों के 3700 करोड़ रुपये घोटाले के मामले में फंसे रोटोमैक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी पेन किंग के नाम से मशहूर थे। उनका करोबार 38 से ज्यादा देशो मे था। उन्हें 2018 मे 3700 करोड़ के घोटाले के बाद सीबीआई छापे के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। वे दो साल जेल में रहने के बाद बीमारी की वजह से जमानत पर जेल से बाहर हुए थे।. इसी मामले में गिरफ्तार उनका बेटा राहुल कोठारी अभी भी जेल में सजा काट रहा है।
कुणाल भगत