PATNA : राजधानी पटना से सटे इलाके खुशरूपुर में गुरुवार अहले सुबह हीरो शोरूम में अचानक आग लग गई। जहां करीब 50 से अधिक वाहन आग की चपेट में आ गए। वहीं, गार्ड रोशन कुमार की जलने से मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।इसकी जानकारी अग्निशमन दस्ते को दी। सूचना मिलते ही एक एक कर के अग्निशमन दस्ते की 5 गाड़ियां वहां पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच शोरूम में रखी गई दर्जनों गाड़ियां जलकर राख हो गई। घटना खुसरूपुर थाना स्थित नगर नौसा रोड के नजदीक मां काली ऑटोमोबाइल में हुआ।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह लगभग 4:00 बजे खुसरूपुर स्थित मां काली ऑटोमोबाइल हीरो शोरूम में अचानक धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते धुंआ आग का रूप ले लिया और पूरा शोरूम तेजी से जलने लगा। इस बीच आसपास के लोग आग बुझाने के लिए दौड़े। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना खुसरूपुर थाने को दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि शोरूम में काम करने वाला रौशन कुमार (25) गार्ड का काम करता था। रौशन रात्रि के वक्त शोरूम में ही सो रहा था। आग इतना विकराल हो गया कि रौशन आग की चपेट में आ गया और उसी आग में झुलस कर उसकी मौत हो गई।
वही, स्थानीय लोगों ने बताया कि हीरो शोरूम में लगभग 100 से अधिक गाड़ियां थी। उन गाड़ियों में 50 से ज्यादा गाड़ियां जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस आगलगी में गार्ड रौशन कुमार की बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई जिसका परिजनों ने आननफानन में अंतिम संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष का कहना है कि ने अभी तक उन्हें इस मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की बात बताई जा रही है।