पटना में बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, इलाके में मची अफरा तफरी।

PATNA :- राजधानी पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक मामले को सुलझा भी नहीं पाती है की अपराधी दुसरे वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। ताज़ा मामला फतुहा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहाँ बदमाशों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दिया। युवक को गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वही 19 वर्षीय युवक मोहम्मद चांद जो कि खुशरूपुर का रहनेबाला बताया जा रहा है।
वही, युवक को दाहिना कंधे में गोली मारी गई है जिसके वजह से युवक घायल बताया जा रहा है। युवक को प्राथमिक इलाज़ के बाद इलाज हेतु पीएमसीएच रेफर किया गया है। हालांकि घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है लेकिन घटना को अंजाम देने वाले अपराधी फरार बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले के की छानबीन में लगी हुई है।