Breaking Newsदेशपटनाबिहार

सीवान में बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, 24 लोग घायल; बस के परखच्चे उड़े

SIWAN : सीवान जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां बसंतपुर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव के पास बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे के बाद कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद सीवान सीतलपुर एसएच बाधित रहा और लोग जाम से जूझते रहे.

बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण ये हादसा हुआ है। दरअसल, दोनों वाहन अनियंत्रित हो गए और आपस में टकरा गए और इस हादसे में 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सीवान सीतलपुर NH घंटों तक बाधित रहा। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रेस्क्यू कर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है और ड्राइवर की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

वहीं इस हादसे में घायलों में महाराजगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव की रहने वाले धर्मेंद्र तिवारी, छपरा जिले के तरैया के भलुआ गांव के रहने वाले नुकुल रावत, माझा गढ़ की रहने वाली अनुराधा देवी, गोपालगंज जिले के सिधवलिया के रहने वाले बुलेट यादव, गोपालगंज के मीरगंज के रहने वाले जवान खां और उसकी बहन आयशा खां सहित अन्य 2 दर्जन लोग शामिल हैं। बता दें कि हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *