Breaking Newsदेशपटनाबिहार

अररिया: कुत्ते को बचाने में पेड़ से टकराई कार, दो लोगों की मौत; दो गंभीर रूप से घायल

अररिया :- अररिया में तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां अररिया पूर्णिया मार्ग एनएच-57 पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें मौके पर ही दो कार सवार की मौत हो गई.,जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घायल दोनों को इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.हादसा अररिया-पूर्णिया मुख्य मार्ग में कुसियारगाँव बायोडायवर्सिटी पार्क के समीप घटी. कार सवार सभी लोग अररिया जिला के रहने वाले हैं।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार में चार लोग सवार थे. हादसा दिन के करीब 12 बजे एनएच 57 पर लहटोरा के पास हुआ. हादसे के समय कार में खगड़िया के रहने बंधन बैंक के मैनेजर सुमित मंडल योगेंद्र राय की कार से चार लोगों के साथ पूर्णिया में बंधन बैंक के सेमिनार में भाग लेने जा रहे थे. इसी दौरान तेज गति से जा रही कार के सामने अचानक कुत्ता आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी हाइवे से उतर कर पेड़ से टकरा गई.

वही, सूचना के बाद अररिया नगर थानाध्यक्ष शिव शरण साह पुलिस बीएल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया.वहीं सड़क के किनारे पड़ी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को बगल करवाकर रुकी हुई यातयात व्यवस्था को फिर से चालू करवाया.मृतकों में कुर्साकांटा के मेंहदीपुर के योगेंद्र प्रसाद राय,खगड़िया के गोगरी के रहने वाले बंधन बैंक (Bank) के मैनेजर सुमित कुमार हैं.वहीं घायलों में मृतक योगेंद्र प्रसाद राय की पत्नी शोभा देवी और उसका पुत्र नितेश कुमार है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *