पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण की तिथि हुई विस्तारित
बाढ़-अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला की प्रखंड विकास पदाधिकारी रीतिका सहाय ने जिला प्रशासन के पत्रालोक में जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण 31.01.2022 तक विस्तारित किया गया है। वर्तमान में कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसके कारण पेंशनधारियों को भीड़ से भी बचाव किया जाना है।लाभार्थियों के भीड़ से बचाव एवं कोरोना संक्रमण फैलाव रोकने के उद्देश्य से सामाजिक सुरक्षा बिहार पटना के ज्ञापांक 51 दिनांक 06.01.2022 द्वारा लाभुकों से अनुरोध है कि अपने घर के नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर पर जीवन प्रमाणीकरण करा लें। इससे वह कार्यालय के भीड़भाड़ से बच सकेंगे।उक्त परिप्रेक्ष्य में जीवन प्रमाणीकरण कराने के उपरांत बचे हुए लाभार्थी का जीवन प्रमाणीकरण प्रखंड कार्यालय अथमलगोला के आरटीपीएस काउंटर पर किया जाएगा।