पटना एम्स में 21 वर्षीय युवक समेत दो लोगों की कोरोना से मौत
10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए एडमिट
एम्स में कोरोना के कुल 39 मरीजों का चल रहा इलाज
फुलवारी शरीफ । पटना एम्स में शनिवार को कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान 21 वर्षीय युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा एम्स में 10 नए कोरोना मेरीजो की भर्ती हुई है। पटना एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि शिवपुरी कॉलोनी भागलपुर निवासी 21 वर्षीय रितिक कुमार, पूर्णिया निवासी 59 वर्षीय देव ज्योति बोस की मौत कोरोना के इलाज के दौरान हो गई। इसके अलावा दो लोगों को कोरोना से स्वस्थ्य हो जाने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। शनिवार की देर शाम तक एम्स आइसोलेशन वार्ड में कुल 39 मरीजों का इलाज कोरोना संक्रमण का चल रहा था।