बाढ़ एवं बख्तियारपुर में वाहनों के बेतरतीब परिचालन से जाम की स्थिति कायम
बाढ़– शहर के स्टेशन चौक बाजार से लेकर स्टेशन परिसर एवं बख्तियारपुर एनएच 31 से लेकर स्टेशन परिसर तक बेलगाम और बेतरतीब तरीके से ई रिक्शा चालकों के मनमानी के चलते हर दिन भारी जाम की समस्या देखने को मिल रही है। हालात यह है कि स्टेशन गेट के बाहर इस कदर लोग ऑटो और रिक्शा वाले आपाधापी करते हैं कि जिसके चलते आम लोगों को ट्रेन पकड़ने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।बख्तियारपुर में तो एनएच 31 से बाजार जाने के रास्ते को ई रिक्शा चालक पूरी तरह से कब्जे में किये जान पड़ते है।हालांकि पुलिस के जवान दिन में एक दो बार इस समस्या को हटाने के लिए मुस्तैद देखे जाते हैं। लेकिन उनके हटते ही स्थिति जस की तस हो जाती है। जिसके चलते आम लोगों को स्टेशन बाजार पैदल आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।बाढ़ शहर में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भुवनेश्वरी चौक बाजार पर लगाया तो गया है। लेकिन सफलता नही मिल रही है। जबकि अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सुबह 8:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ है इसके बावजूद भी दिनभर भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है।