Breaking Newsजमुईबिहार

सभी राजनीतिक दल के अभिकर्ता की मौजूदगी में ईवीएम मशीन हुआ सील।

मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी वरीय पदाधिकारी थे मौजूद।

शशि कुमार सुमन की रिपोर्ट।

तारापुर- जमुई लोकसभा क्षेत्र 40 के अंतर्गत पड़ने वाले 164 विधानसभा क्षेत्र तारापुर के कॉलेज मैदान स्ट्रांग रूम के मैदान पर आए ईभीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची अधिकारी राकेश रंजन कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में सभी राजनीतिक दल के अभिकर्ता के समक्ष स्ट्रांग रूम में ईभीएम मशीन को सील किया गया । गौरतलब है कि अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने सभी राजनीतिक दल के अभिकर्ता को बताया कि 9 अप्रैल के दिन 8:00 बजे सुबह के आसपास 164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले कुल मतदान केंद्र 340 के सभी ईभीएम मशीन को प्रखंड वाइज शुव्यवस्थित किया जाएगा । उसमें राजनीतिक दल के अभिकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य है । 19 अप्रैल के दिन चाक चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान होना है । जिसकी व्यवस्था की जा रही है । आगे बताया कि विधानसभा क्षेत्र तारापुर के अंतर्गत पड़ने वाले संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को अलग-अलग क्षेत्र में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में चिन्हित कर ली गई है । इस मौके पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता दिलीप कुमार प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी देवेंदु आलोक लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अभिकर्ता शशि शेखर राणा महागठबंधन राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी अर्चना कुमारी के अभिकर्ता संजय यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *