पूर्वजों के आशीर्वाद के साथ नए वर्ष में प्रवेश, हिंदी पंचांग आधारित डायरी का हुआ विमोचन।
नव वर्ष उत्सव का हुआ आयोजन ।
राजीव रंजन की रिपोर्ट –
संस्कार भारती मुंगेर के तत्वावधान में आज सरस्वती शिशु मंदिर शादीपुर के प्रांगण में वर्ष प्रतिपदा उत्सव सह विक्रम संवत 2081 की डायरी का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अमरनाथ केशरी, गिरीन्द्र चंद्र पाठक, अभय कुमार, संगीता गिरि एवम मंजू यदुवंशी जी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया जिसके बाद सामूहिक ध्येय गीत का गायन किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में निधि एवम अदिति के द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई, जिसमें तबले पर उनका सहयोग इकाई अध्यक्ष गिरींद्र चंद्र पाठक जी ने किया।
दूसरे सत्र में विक्रम संवत 2081 के दैनंदिनी (डायरी) का विमोचन अमरनाथ केशरी, गिरीन्द्र चंद्र पाठक, अभय कुमार, संगीता गिरी, मंजू यदुवंशी एवम प्रांतीय महामंत्री संजय कुमार पोद्दार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
साथ ही इस वर्ष डायरी में जिनकी जीवनी प्रकाशित की गई उन्हें सम्मानित भी किया गया। यथा वरिष्ठ संगीतकार धुरेंद्र चंद्र पाठक का सम्मान उनके कलसाधक पुत्र दीपक पाठक, वरिष्ठ संरक्षक निर्मला शर्मा जी का सम्मान उनके पुत्र अंकित कुमार, वरिष्ठ सितारवादक पंकज कुमार मौलिक जी का सम्मान एवं विवेकानंद राय जी का सम्मान उनकी धर्मपत्नी माया देवी एवं पुत्र संतोष कुमार जी ने ग्रहण किया। साथ ही संस्कार भारती के पूर्व प्रांतीय महामंत्री विजय सरावगी जी की भी जीवनी प्रकाशित कर उन्हें याद किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महेश अनजाना जी ने किया तो धन्यवाद ज्ञापन गिरींद्र चंद्र पाठक जी ने किया।
इस अवसर पर इकाई के महामंत्री रीतेश कुमार, नाट्य संयोजक संजय कुमार, सुजीत कुमार गुप्ता, पंकज रंजन, संतोष झा, गोपाल शर्मा, नीतू कुमारी, स्वप्ना पोद्दार, राघव, चंदन कुमार, अनिता कुमारी, रेणुका कुमारी, चंदन शर्मा आदि उपस्थित रहे।