जमुई लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने किया तारापुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा।
~ मौके पर एनडीए घटक दल के सभी नेता एवं कार्यकर्ता रहे मौजूद।
~ तारापुर के भोला रेस्ट हाउस में प्रत्याशी ने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन।
शशि कुमार सुमन की रिपोर्ट –
तारापुर – लोकसभा क्षेत्र जमुई संख्या 40 से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास सह एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार अरुण भारती ने आज शनिवार को गगंटा पतघाघर एवं संग्रामपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों सहित तारापुर के तेघरा से चलकर असरगंज के कई गांवों में पहुंच कर मतदाता मालिकों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया । आगामी 19 अप्रैल के दिन होने वाले मतदान में चुनाव चिन्ह हेलीकॉप्टर छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील मतदाता बंधुओ से किया । रोड शो के दौरान सड़क मार्ग में रामपुर नहर मोर, बद्री विशाल, गणैली , माधोडीह , तारापुर तेघड़ा माया संग्रामपुर इत्यादि जगहों पर जगह-जगह एनडीए के कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार के पहुंचते ही जोरदार तरीके से स्वागत किया ।
जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री भारती ने लोगों से अपील कर कहा कि पिछले 10 वर्षों में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई के निवर्तमान सांसद चिराग पासवान ने जो भी बचा काम को छोड़ा है ,उसे पूरी मजबूती के साथ चुनाव जीतने के बाद पूरा करूंगा । इन्होंने अपने संबोधन के दौरान पिछले 10 वर्षों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में किए गए विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं से लेकर भारत जैसे देश की डंका जो आज पूरे दुनिया में बज रही है इसका श्रेय सिर्फ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी को जाता है । इन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत सरकार ने गरीबों के घर तक उज्जवला गैस योजना , घर-घर शौचालय , एवं प्रधानमंत्री आवास योजना , से लेकर प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना , एवं गरीबों के लिए अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं को चलाकर इसका शत प्रतिशत लाभ सीधे पहुंचने लाखों के बीच पहुंचाने का काम किया है । आप सभी मतदाताओं की ताकत से ही देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे । इन्होंने जगह-जगह एनडीए के कार्यकर्ताओं से आह्वान कर कहा कि बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए आपका एक-एक वोट महत्व रखता है । संध्या 5:30 पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के उम्मीदवार श्री भारती ने चुनाव कार्य के बेहतर संचालन हेतु भोला रेस्ट हाउस तारापुर में एक सादे समारोह के बीच लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास सह एनडीए कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर तारापुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रणव कुमार यादव लोजपा आर के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार भाजपा नेता कुमार प्रणय शंभू चौधरी जिला अध्यक्ष प्रमोद पासवान चंद्रशेखर चौधरी शशि शेखर राणा मनोज कुमार सिंह , मेधा श्री , मुकेश कुमार मनोज कुमार मंडल सहित एनडीए के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।