कोरोना के बढ़ते मामलों से प्रकाश पर्व पर पटना साहिब तख्त हरमंदिर गुरुद्वारे में नहीं जुट रही है भीड़
:- सूबे में कोरोना के बढ़ते लहर को देखते हुए प्रकाश पर्व को लेकर इस बार पटना साहिब तख्त हरमंदिर गुरुद्वारे में ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं देखी जा रही है।तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारे के मीडिया प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने लोगों को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है, जिसको लेकर कई संगत ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है। उन्होंने कहा कि सवा लाख से एक लड़ाऊँ, चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ, तबे गोविंद सिंह नाम कहाऊँ। सनातन धर्म एवं हिन्दुस्तान की संस्कृति व सभ्यता के लिए अपने सर्वंश परिवार को बलिदान करने वाले वीर योद्धा संत सिपाही साहित्यकार,दशम गुरु की रचना करने वाले साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह खालसा के नाम से जाने जाने वाले सिख योद्धा समुदाय के संस्थापक उनकी 355वां प्रकाश पर्व पर ऐसे गुरु को नमन करता हूं।वही इस बार प्रकाश पर्व में 100 करोड़ रुपए का नुकसान होते नजर आ रहा है। जबकि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को हर तरीका से फॉलो किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, जगह-जगह सेनीटाइजर का व्यवस्था तथा बिना मॉस्क लगाये नहीं आने की अपील की जा रही है।