पटनाबिहारहेल्थ

नगर परिषद ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मास्क चेकिंग अभियान में सात लोगों पर कसा जुर्माना

नगर परिषद ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मास्क चेकिंग अभियान में सात लोगों पर कसा जुर्माना

बिहटा :- सूबे में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बिहटा नगर परिषद ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बिहटा के ऑर्बिट सुपर मार्केट के पास मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां चेकिंग के दौरान नगर परिषद एवं पुलिस ने सात लोगों को बिना मास्क का पकड़ा और उसके ऊपर जुर्माना भी लगाया।वही इस चेकिंग अभियान में नगर परिषद बिहटा के कर्मचारी राजीव कुमार ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर परिषद बिहटा क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें सात लोग बिना मास्क के पाए गए इनके ऊपर जुर्माना लगाया गया है और यह चेकिंग आगे भी जारी रहेगा इसके अलावा दुकान एवं अन्य जगहों पर भी सरकार के तरफ से जारी गाइडलाइंस एवं नाईट कर्फ्यू को भी लोगों को बताया गया और सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया। वही चेकिंग अभियान में नगर परिषद के अन्य कर्मी में अजय कुमार, रंजन, राजीव कुमार, गौतम कुमार के अलावा बिहटा थाना की पुलिस के लोग भी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *