
लाल मोहन महराज की रिपोर्ट//मुंगेर :- सफिया सराय ओपी क्षेत्र के इंग्लिश टोला सिंधिया में नशे में धुत एक सगे देवर ने खाना मांगने पर नहीं देने पर अपनी भाभी को मारपीट कर अधमरा कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी राजीव यादव की पत्नी 24 वर्षीय ममता देवी को सदर अस्पताल मुंगेर में इलाज कराया जा रहा है। इलाज करने वाले चिकित्सक डॉक्टर असीम ने बताया कि जख्मी का एक्स-रे किया जाएगा। एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि जख्मी की क्या स्थिति है।
बताया जाता है कि सिंधिया इंग्लिश टोला निवासी निरंजन यादव अपने दोस्तों के साथ जमकर शराब पीने के बाद घर पहुंचा। घर पहुंचते ही अपनी भाभी ममता देवी से खाना परोसने को कहा । खाना देने से इनकार करने पर निरंजन ने ममता देवी व उसके छोटे-छोटे बच्चों को बुरी तरह मारा पीटा। जिसमें ममता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी का इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में कराया जा रहा है।