देशपटनाबिहारहेल्थ

पटना डीएम ने इंद्रधनुष 5.0 का किया शुभारंभ, 9 से 14 अक्टूबर तक चलेगा टीकाकरण अभियान।

पटना :- राजधानी पटना के न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में सोमवार को डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का शुभारंभ किया। इसके तहत नवजात बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किया जाएगा। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना जिलाअधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक के लिए किया गया है। जिसमें पटना के साथ-साथ सभी सरकारी अस्पतालों में नवजात बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किया जाएगा जो कहीं ना कहीं टीकाकरण से वंचित रह गए थे।

डीएम चंद्रशेखर ने बताया कि 17000 बच्चे मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत टारगेट किए गए हैं, जिनका टीकाकरण किया जाएगा और वहीं 3200 गर्भवती महिलाओं को भी इस लक्ष्य का लाभ मिल पाएगा। वहीं इंद्रधनुष 5.0 को 1800 से अधिक साइट्स पर लोगों की सुविधा के लिए जानकारी प्राप्त हो इसके लिए लगातार कर्मियों द्वारा दी जा रही है। मिशन इंद्रधनुष 5.0 का लक्ष्य 21 हजार लोगों को 5 दिनों तक चलने वाले इस मिशन के तहत लोगों को टारगेट कर इस विशेष अभियान के तहत उन्हें टीकाकृत करना है।

डीएम ने डेंगू के बढ़ते मामलों को देखकर अस्पतालों को खास दिशा निर्देश दिया। डीएम चंद्रशेखर ने बताया कि फिलहाल डेंगू के मामले में पैनिक की स्थिति नहीं है। वहीं डेंगू पीड़ितों का इलाज और दवाएं सरकारी अस्पताल में मुफ्त कराया जा रहा है। बहरहाल डेंगू के मामले को लेकर पटना के गार्डिनर अस्पताल अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया की पटना में डेंगू के मामले कंट्रोल में है। ज्यादातर मामलों में दिए जाने वाले सरकारी अस्पताल के परामर्श और दवाओं से पीड़ित जल्द स्वस्थ हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *