होली के जोश मे ना खोए होश। सड़क दुर्घटना मे जीजा – साली की मौके पर मौत, पसरा मातम।
तारापुर, होली के दिन तारापुर थाना क्षेत्र के शांति नगर बीएड कॉलेज के समीप मोटरसाइकिल पर सवार जीजा – साली की मौत बिजली पोल से टकराने के दौरान घटना स्थल पर ही हो गई। वही दूसरी साली गंभीर रुप से घायल हो गई है, जिसे अनुमंडल अस्पताल तारापुर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार तारापुर पुलिस ने मृतक की पहचान सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर मुसहरि निवासी हीरा लाल बिंद के 27 वर्षीय पुत्र सुबोध बिंद एवं खड़कपुर थाना क्षेत्र के बडुई गांव निवासी राजकुमार बिंद की 14 वर्षीय पुत्री पार्वती कुमारी के रूप में की है जबकि घायल की पहचान भी राज कुमार बिंद की ही दूसरी पुत्री रुपा कुमारी के रूप में किया गया है।
शशि कुमार सुमन, तारापुर
बिहार जनमत अपने पाठकों से होली के अवसर पर सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की अपील करता है। शांति पूर्वक सुरक्षित होली मनाए।