मुंगेर…
भागलपुर ,बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया इससे छात्र-छात्राओं में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है। सारे छात्र छात्राएं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे है। इसी संदर्भ में भागलपुर के ए2 कोचिंग संस्थान के विद्यार्थीयो ने कमाल कर दिया। इंटर साइंस में 451 नंबर गुलाम रब्बानी एवं 409 नंबर सूरज कुमार पिता निरज कुमार ने प्राप्त किया है जो कि मुंगेर के रहने वाले है ।आज विद्यार्थियों ने ए 2 कोचिंग सेंटर का नाम ऊंचा करके दिखाया है। जानकारी के अनुसार गुलाम रब्बानी पिता लियाकत अली जो की भागलपुर के रहने वाले हैं यह टी एन वी कालेज के छात्र हैं इन्होंने इंटरमीडिएट की साइंस में 451 नंबर लाकर अपने शिक्षक मो अरशद आलम एवं अली और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है वही ठीक दूसरी और लड़के से लड़कियो को भी कहीं कम नहीं आका जा सकता है। बताते चलें कि ठीक उसी कोचिंग की छात्रा तसमिया रियाज के द्वारा 398 नंबर लाकर के कोचिंग का नाम एवं अपने माता-पिता का नाम ऊंचा करने में सफल रही है । शुफीया शफी भागलपुर जिला की रहने वाली है 382 नंबर लाकर कोचिंग का नाम रौशन किया ।
ए २ कोचिंग सेंटर के शिक्षक मो अरशद आलम एवं अली के द्वारा उज्जल भविष्य की कामना की गई। बताते चले की 2015 से कोचिंग संस्थान पढ़ाई मे अपना सर्वोच्च स्थान बनाया हुआ है। यह कोचिंग महादेव सिंह कॉलेज रोड सराय भागलपुर पर अवस्थित है। प्रत्येक साल विद्यार्थी अच्छे नंबर लाकर रेकॉर्ड बनाते रहे है वही विद्यार्थियों ने बताया कि यहां फिजिक्स और मैथ के सबसे अच्छे शिक्षक है जो हमेशा विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते है एवम समय पर कोर्स भी खत्म कर पुरनावृत्ति भी कराते है जिससे विद्यार्थियों को ज्यादा याद हो जाता है।
भौतिकी मे-
गुलाम रब्बानी – 90%
तसमिया रियाज -90%
शूफीया शफी- 87%
सुरज कुमार-84%
शामीया परवीन_82%
गुलाम हैदर_80%
गणित में-
87%सुरज कुमार,
गुलाम रब्बानी 95%,
तसमिया रियाज 80%
कुणाल भगत