देशपटनाबिहार

शेखपुरा: सदर अस्पताल में फलेरिया उन्मूलन को लेकर लगा शिवीर, डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

शेखपुरा :- शेखपुरा सदर अस्पताल में फलेरिया उन्मूलन को लेकर एक शिवीर आयोजित हुआ इस शिवीर मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया, कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया की यह संक्रमण का एक मात्र खतरा है जिससे निपटने के लिए शेखपुरा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है गांव गांव में जाकर यह दवा लोगों को खिलाई जायगी इस कार्य के लिए जिले में 322टीम का गठन किया गया है जिसमे 33 सुपरवाइजर, 138 भोलेंटियर और 506 आशा दीदी भी शामिल होंगी इस कार्यक्रम के दौरान जिले 314 गांव को कभर किया जायगा

वही, यह अभियान 14दिनों तक चलाने का स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है, जिसकी शुरुआत डीएम सावन कुमार ने खुद द्वारा खाकर किया है डीएम ने आम जनता और मीडिया से अपील किया है की यह सन्देश लोगों तक जल्द पहुंच जाय ताकि शेखपुरा जिला फलेरिया मुक्त बन सके, वही डीएम ने यह भी बताया है की इस दवा का कोई साईड इफेक्ट नहीं है यह हर दो वर्ष से अधिक उम्र के लोग खा सकते है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *