क्राइमदेशपटनाबिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में ट्रक पर लदे गैस टैंकर से 60 लाख का विदेशी शराब जप्त, 2 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर मुसरीघरारी पुलिस ने एक गैस टैंकर से करीब 60 लाख रुपए मूल्य का विदेशी शराब जप्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया, जो ट्रक का चालक और उप चालक बताया गया है। गिरफ्तार की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के पन्ना देवी के राजवीर सिंह का पुत्र सहदेव सिंह और फिरोजाबाद के भीगना गांव के मुकेश यादव का पुत्र नीलू यादव के रूप में की गई है।

बताया गया है कि मुसरीघरारी पुलिस ने बुधवार रात गश्ती के दौरान देखा कि एक बड़े ट्रक पर गैस टैंकर लोड होकर जा रहा है। शक के आधार पर जब ट्रक चालक को रोकने का प्रयास किया गया तो वह ट्रक लेकर भागने लगा। बाद में उक्त ट्रक को मुसरीघरारी से कुछ आगे जाकर भट्टी चौक के पास पकड़ लिया गया। ट्रक चालक से पूछताछ की गई तो बताया कि ट्रक पर लोड गैस टैंकर में गैस नहीं बल्कि बड़ी संख्या में शराब भरी हुई है। जिसके बाद ट्रक को थाने पर ले आया गया गैस कटर से गैस टैंकर को काटा गया तो अंदर गैस के बदले शराब की कॉटन भरी पड़ी थी। पुलिस ने गैस टैंकर से 634 कार्टन शराब बरामद किया जो 14052 बोतल में थी।

वही,मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बरामद की गई शराब का बाजार मूल्य करीब 60 लाख रुपए से अधिक का होगा। पूछताछ के दौरान चालक और एक चालक ने बताया कि वह यह शराब असम से लेकर मुजफ्फरपुर में डिलीवरी देने के लिए जा रहा था। मुजफ्फरपुर के एक बड़े शराब के डीलर ने इस खेत की डीलिंग की थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि एनएच 28 पर कुछ दिन पूर्व भी एक ट्रक शराब भी बरामद की गई थी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *