Breaking Newsदेशपटनाबिहार

भोजपुर में ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर, 3 लोगों की मौके पर मौत; आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत:

आरा :- भोजपुर में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा आरा-पटना नेशनल हाईवे पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया स्थित टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार की शाम ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में टेम्पो में सवार पति पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ऑटो पर सवार मृतक दंपति के एक पुत्र, दो पुत्री और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद तीन की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं जख्मी ऑटो चालक का इलाज कोईलवर पीएचसी में कराया जा रहा है। वही ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे और ओवरलोड बालू लदे ट्रकों की आवागमन को बंद करने की मांग को लेकर तीनों शव को सड़क के बीचो-बीच रख सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी भी की। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है सूचना मिलते ही मौके पर आरा सदर एसडीओ और सदर एएसपी पहुंच गए. दोनों अधिकारियों ने नाराज लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. जिसके बाद सड़क को जाम से मुक्त कराया जा सका.

वहीं घटना की सूचना पाकर एएसपी हिमांशु, एसडीओ ज्योतिनाथ सहदेव, कोईलवर थाना इंचार्ज एवं गीधा ओपी इंचार्ज अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए हैं। वहीं पुलिस ने मौके से उक्त ट्रक को भी जप्त कर लिया है। मृतकों में कोइलवर थाना क्षेत्र के कोइलवर वार्ड नंबर 10 निवासी 40 वर्षीय तारकेश्वर राय,उनकी 35 वर्षीया पत्नी संध्या देवी एवं 16 वर्षीया पुत्री छोटी कुमारी शामिल है। जबकि जख्मियों में उनकी 18 वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी,14 वर्षीया पुत्री निक्की कुमारी व 12 वर्षीय पुत्र विश्वकर्मा कुमार एवं एक अन्य ऑटो चालक शामिल है।

घटना की सूचना पाकर भोजपुर एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिल घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद एएसपी हिमांशु लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए हैं। घटना के बाद मृतकों के घर में हाहाकार मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *