
कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग
पालीगंज।
रविवार को राष्ट्रीय नाई महासभा के पालीगंज अध्यक्ष सिकन्दर ठाकुर ने आर्य समाज मंदिर में बने पुस्तकालय में प्रेस से वार्ता के दौरान कहा कि बगैर कर्पूरी फॉर्मूला के देश का विकास संभव नहीं है।कर्पूरी फॉर्मूला को पूर्ण रूप से लागू कर के ही देश का उत्थान व समाज में एकरूपता लाया जा सकता है । केंद्र व राज्य सरकार से कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग की। उनके जयंती पर राज्य सरकार के कार्यालयों में सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग की गई । मौके पर उपेंद्र ठाकुर, भागिरथ ठाकुर,राजकिशोर ठाकुर,सुजीत नंदवंशी,नागा ठाकुर ,उदय ठाकुर,मुन्ना ठाकुर,मो० मधु , मुंशी ठाकुर,पिंटु ठाकुर,राजेश ठाकुर,मुकेश ठाकुर,विपिन ठाकुर,समेत सैकडो लोग मौजुद थे।