
5 दिनो से पेयजल की आपूर्ति बाधित होने से नागरिकों में आक्रोश
खगौल : खगौल नगर परिषद अंतर्गत रामपुर वार्ड 9 में सप्लाई पानी का टंकी लगा हुआं है। जहाँ एलटी तार एवं चेन्जर जल जाने के कारण पिछले 5 दिनों से पानी की सप्लाई बंद है। वही पेयजल की सप्लाई बंद होने के कारण वार्ड संख्या 1,5,6,7,8,9 एवं 10 के रामपुर, गाड़ीखाना,धामघर,लखनीबिघा,चरघड़वा, दल्लूचक मे पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पीने की पानी लेने के लिए लोग आसपास के क्षेत्रों में लगे हुए चापाकल का सहारा ले रहे हैं। पेयजल पानी सप्लाई बंद होने के कारण आसपास के जनता में काफी आक्रोश है। खगौल नगरपरिषद के पूर्व पार्षद ज्ञानी प्रसाद ने बताया कि इन 7 वार्डों में लगभग 20 हजार आबादी है। नगर परिषद की लापरवाही के कारण पिछले चार दिनो से एलटी तार एवं चेन्जर जल जाने के कारण नल जल का सप्लाई बंद है।नगरपरिषद के लापरवाही एवं उदासीनता के कारण दस मिनट के काम के लिए दिनों दिन इनतजार करना पड़ता है। पानी सप्लाई चालू करवाने के लिए जब अधिकारियों से कोई मिलने जाता है तो वहां मौजूद अधिकारी कभी बिहार बंद के नाम पर तो कभी जीएसटी के नाम पर तो कभी अधिकारी ना होने के नाम पर बहाना बना कर टाल इस काम से पल्ला झाड़ रहे हैं। विदित हो कि नगर परिषद के अंतर्गत खगौल में तीन बोरिंग और दो टंकी है जिससे सप्लाई पानी घर-घर दिया जाता है,रेलवे लाईन के दक्षिण दो बोरिंग एवं एक टंकी रेलवे लाईन के उत्तर में एक बोरिंग एवं एक टंकी द्वारा पुरे सिविलियन वार्ड में सप्लाई पानी दि जाती है। वहीं उत्तर की ओर रहने वाले सातो वार्ड की जनता का कहना है कि पिछले 20 सालों से पिछड़ा एवं हरिजन वार्ड होने के कारण विकास के हर कामों में हमारे वार्ड को नगर परिषद द्वारा अनदेखी की जाती है। इस संबंध में खगौल नगर परिषद की जे ई रंजन कुमार ने बताया कि उस मोटर में लगने वाले उपकरण खरीद ली गई है रविवार तक एलटी तार एवं चेन्जर मिस्त्री द्वारा बदलवा कर पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी।