Breaking Newsदेशपटनाबिहार
पटना में अज्ञात बाइक सवार ने महिला को कुचला, मौके पर हुई मौत

पटना :- राजधानी पटना में शिनवार देर रात अज्ञात बाइक सवार एक महिला को रौंदते हुए फरार हो गया। जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना पालीगंज अनुमंडल के दुल्हीन बाजार थाना क्षेत्र सोनियावां गांव के पास की है। वहीं, मृतक महिला की पहचान रानीतालाब थाना क्षेत्र के मधुवन निवासी पप्पू कुमार की पत्नी बबिता देवी (39) के रूप में की गई है। मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
बता दे की, मृतका बबिता देवी अपनी भाभी से मिलकर मायके सोनियावां जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने महिला को रौंद दिया। जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि मृतक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।