BEGUSARAI : बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत में हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के घर बछवाड़ा थाना की पुलिस ने शनिवार को कुर्की जब्ती की। बताते चलें कि विगत महीने राजापर गांव निवासी के पुत्र कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। हत्या के मामले में फतेहा निवासी अजय चौधरी के पुत्र सुमित कुमार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था। जिसके पश्चात सुमित कुमार फरार चल रहा था। जिसे लेकर न्यायालय के आदेशानुसार कुर्की जब्ती का आदेश जारी हुआ।
वही, कुर्की जब्ती का आदेश मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस थानाध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में आरोपित के घर फतेहा पहुंचकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की हत्या में सम्मिलित सभी आरोपित न्यायालय में हाजिर हो चुका है, वहीं सुमित कुमार विगत महीने से फरार चल रहा था। आज सुमित कुमार के घर की कुर्की जब्ती की गई है। फरार अभियुक्त की खोजबीन जारी है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।