Breaking Newsदेशपटनाबिहार

PATNA: नए संसद भवन के उद्घाटन के विरोध में कांग्रेस ने निकाला प्रतिरोध मार्च

पटना :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं, वही बिहार कांग्रेस पटना की सड़कों पर उतरकर प्रतिकार मार्च निकाली है। बिहार कांग्रेस के तमाम नेता संसद के उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध किया। वही बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बोरिंग रोड चौराहा से अंबेडकर की प्रतिमा हाईकोर्ट तक प्रतिरोध मार्च निकाला। वही सभी नेताओं ने अपने हाथों ने तख्ती लेकर विरोध जताया, जिसमें लिखा है प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति का अपमान किया है। सभी नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

वही, कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हमारी शुरू से मांग रही कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराया जाना चाहिए था। यह हमारी संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप होता। यह हमारे लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष दोनों का प्रतिनिधित्व करने वाले राष्ट्रपति का उचित सम्मान होता। संसद के दोनों सदनों को राष्ट्रपति ही संबोधित करते हैं। प्रधानमंत्री से संसद भवन का उद्घाटन कराना कहीं से भी औचित्य पूर्ण नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। देश की अधिकांश विपक्षी पार्टियों ने इसे लेकर केंद्र सरकार से अनुरोध किया लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए विपक्ष के पास लोकतंत्र की मर्यादा के सम्मान में और राष्ट्रपति के गौरव को बचाने के लिए बहिष्कार ही एक मात्र उपाय बचा।

बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां महिला, आदिवासी और देश विरोधी है। जो सरकार महंगाई और बेरोजगारी की समस्या को नियंत्रित नहीं कर पा रही है, वो फिजूल खर्च कर देश की जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद कर रही है। वही प्रतिरोध मार्च में कृपानाथ पाठक, कौकब कादरी, प्रेम चन्द्र मिश्रा, समीर कुमार, अजय कुमार सिंह, निर्मल वर्मा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजेश राठौड़, बंटी चौधरी, आनंद माधव, अलोक हर्ष, लाल बाबू लाल, संजय यादव, गुंजन पटेल, शशि रंजन समेत सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *