
परसा बाजार थाना क्षेत्र के टड़वा और बेलदारीचक गांव के बीच ट्रेन से गिरकर युवक की मौत।।
पटना : परसा बाजार थाना क्षेत्र के टड़वा और बेलदारीचक गांव के बीच रविवार को दोपहर गया से पटना आ रहे एक ट्रेन से गिरकर 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ ने पुलिस को खबर की। मौके पर परसा बाजार थाना एवं पटना जंक्शन से जीआरपी की टीम पहुंची।पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परसा बाजार थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नौबतपुर के हेमंत चक निवासी रविंद्र मांझी के रूप में हुई है।मृतक के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है।उधर नौबतपुर के हेमंत चक गांव से ग्रामीणों ने बताया कि रविंद्र मांझी चार भाइयों के साथ रहता था।शादीशुदा रविंद्र को 4 बच्चे बताए जा रहे हैं।घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वालों में रोना पिटना मच गया। रोते बिलखते परिजन पटना के लिए रवाना हो गए हैं।