Captain कोहली के खास अंदाज को भुला नहीं पाएगा ‘इंडिया’- Video
कोहली के अंदाज़ को भुला नहीं पाएगा 'इंडिया'
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टीम को हर हाल में जीत दिलाने के लिये प्रयासरत रहे जिसमें हार का जोखिम उठाना और पांच गेंदबाजों को खिलाना शामिल रहा. आस्ट्रेलिया में सीरीज के बीच में 2014 में एम एस धोनी से टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले कोहली ने पांच दिवसीय प्रारूप में भारत के खेलने का तरीका बदल दिया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ कर हर किसी को हैरान कर दिया.
IPL 2022 में हार्दिक पंड्या की खुली किस्मत, इस टीम की करेंगे कप्तानी
क्रिकेटर्स अपनी-अपनी ओऱ से कोहली की कप्तानी का तारीफ कर रहे हैं और इसपर रिएक्ट करते हुए उन्हें भारत का सबसे महान कप्तान बता रहे हैं. वहीं कोहली अपनी कप्तानी के दौरान कुछ ऐसा भी कर डालते थे, जिसे क्रिकेट बुक में नहीं खोजा जा सकता था. बतौर कप्तान कोहली का अंदाज सबसे बड़ी कुंजी थी. अब यकीनन हम कोहली के इस बर्ताव को मिस करने वाले हैं