कुर्था बाजार से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू
कुर्था (अरवाल)कुर्था प्रखंड के कुर्था बाजार मे रविवार से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर दी गई है .बताते चले कि कुर्था अंचल में पदस्थापित प्रशिक्षु राजस्व अधिकारी रंजीत कुमार उपाध्याय एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अनुपम कुमारी व जिला प्रशासन की टीम के द्वारा बाजार के अतिक्रमण स्थल का लगभग चिन्हित कर दिया गया है. सोमवार को पुनः आमीन टीम को निर्देश दिया गया है कि वे संपूर्ण रूप से नियमानुसार अतिक्रमण स्थल का मापी कर अंचल अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करें. इस बात की जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह ने बताया कि लगातार कुर्था बाजार में अतिक्रमण नाली व रोड के लिए जनता आवाज उठाती रही है .अब समय आ गया है जल्द ही इस अतिक्रमण की समस्या से कुर्था बाजार की जनता को निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी शुश्री जे प्रियदर्शनी के आदेश के आलोक में कुर्था बाजार से अतिक्रमण स्थल को चिन्हित कर हटाने का निर्देश दिया गया है. सोमवार को अमीन टीम को निर्देश दिया गया है कि नियमानुसार अतिक्रमण स्थल का मापी कर अंचल कार्यालय को सौपे तत्पश्चात अतिक्रमण हटाने का कार्य शीघ्रा आतिशीघ्र शुरू कर दिया जाएगा, ताकि कुर्था बाजार की जनता को परेशानियों से निजात दिलाया जा सके .उन्होंने यह भी कहा कि कुर्था अरवल जिले के सबसे महत्वपूर्ण एवं बड़ा बाजार है जिसका विकास अतिक्रमण के कारण आज तक अवरुद्ध है .अंचल अधिकारी ने अंत में सख्त लहजे में कहा कि इस बार जो भी लोग अतिक्रमण हटाने में अवरोध पैदा करेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा एवं दोषियों के ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी.