देशपटनाबिहार

MLC संजय सिंह की मां के श्राद्धकर्म में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, माल्यार्पण कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

स्व० शांति देवी के श्राद्धकर्म में शामिल हुए नीतीश कुमार, चित्र पर माल्यार्पण कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

पटना:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विधान पार्षद संजय सिंह की माताजी स्व० शांति देवी के श्राद्धकर्म में शामिल होकर मुख्यमंत्री ने स्व० शांति देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। यह कार्यक्रमपटना स्थित विधान पार्षद के आवास 22 / एम0, स्ट्रैंड रोड पर आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने स्व० शांति देवी के शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी ।

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, राज्य मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यगण, सांसदगण, बिहार विधानसभा एवं बिहार विधान परिषद् के सदस्यगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *