Breaking Newsदेशपटनाबिहारमनोरंजनराजनीति

चिराग पासवान के पार्टी को मिल गई किट्टो गिलहरी, जाने फिर क्या हुआ।

सीमा सिंह ने चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रा.) ज्वाइन कर लिया है।


दिल्ली,बिहार की बहू सीमा सिंह ने चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रा.) ज्वाइन कर लिया है।दिल्ली में आज हुए हुए एक विशेष कार्यक्रम में सीमा सिंह ने खुद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।सीमा सिंह भोजपुरी के निरहुआ हिन्दुस्तानी 2, ‘बम बम बोल रहा है काशी”जान तेरे नाम’राजा बाबू,’दरोगा बबुनी’,’रक्त भूमि’, ‘शिव रक्षक’, ‘दीवाने’,बलमुआ तोहरे खातिर’, ‘एक लैला तीन छैला’,नहला पे दहला’,’माई के कर्ज’, ‘लोहा पहलवान’,’तू ही तो मेरी जान है राधा”’लज्जो’, ‘दबंग मोरा बलमा’, कमाल धरती के लाल’ ‘छपरा के प्रेम कहानी’,’बागी भइल सजना हमार’,’राजू बनल कलक्टर बाबू’,हमसे बढ़कर कोन’,’जान हमार’ और ‘दिलदार सजना का शुमार है’आदि में काम की है। उनके आइटम सॉन्ग्स एवम अन्य गानों पर पूरे यूपी और बिहार के दर्शको की सिटी बजती थीं अब वो बिहार से राजनीति की नई पारी शुरू कर रही है।
उन्होंने पार्टी ज्वाइन करने की वजह बताते हुए कहा कि 2018 में सौरव कुमार से शादी के बाद मैंने फिल्मों में काम करना तो छोड़ दिया था, मगर मैं हमेशा से बिहार की जनता के लिए कुछ करना चाहती थी। मेरे पति एक बिजनेसमैन और फिल्म प्रोड्यूसर होने के‌ साथ साथ एक अर्से से जनता दल (यूनाटेड) से जुड़े थे और राजनीतिज्ञ के तौर पर भी कार्यरत थे।‌ ऐसे में मुझे भी लगा कि बिहार के हितों और उसके सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्नशील चिराग पासवान की पार्टी के साथ जुड़कर मैं भी प्रदेश के विकास में अपना योगदान दूं, यही वजह है कि मैंने और मेरे पति समाजसेवी और बिजनेसमैन सौरभ कुमार जी ने आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को ज्वाइन करने का फैसला किया है।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *