Breaking Newsक्राइमपटनाबिहारमुंगेर

…….. नहीं तो कमरे या रास्ते से उठा लिया जाएगा और सजा ए मौत दी जाएगी, देखे लाल सलाम पत्र में क्या क्या लिखा।

विद्यालय के शिक्षकों से लेवी मांगे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।


मुंगेर, नक्सल प्रभावित प्रखंड के दो विद्यालय के शिक्षकों से लेवी मांगे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है मामले को लेकर क्षेत्र में खलबली मच गई है। शिक्षकों को दिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम लिखे पत्र के माध्यम से बताया है कि आपके क्षेत्र में भाकपा माओवादी के नेतृत्व में किसान आंदोलन चल रहा है। इसे मजबूत करने के लिए आपसे लेवी की डिमांड की गई है। लेवी को लेकर लिखे पत्र में प्राथमिक विद्यालय जगतपुरा बरदघट्टा स्कूल के प्रभारी से 48 घंटे के भीतर एक लाख पचास हजार रूपये की डिमांड की गई है। जबकि मंजूरा घटवै स्थान स्थित प्राथमिक विद्यालय अराजी तिलकारी के एक शिक्षक से भी 1 लाख 50 हजार रूपये की डिमांड की गई है। पत्र में बताया गया है कि लेवी की डिमांड को 24 या 48 घंटे के भीतर पूरा करना है। पत्र को इधर-उधर नहीं करना है और पुलिस को इसकी खबर नहीं देना है, नहीं तो कमरे या रास्ते से उठा लिया जाएगा और सजा ए मौत दी जाएगी। इधर भाकपा माओवादी के नाम पर ऐसी चिट्ठी कई और विद्यालयों के शिक्षकों को भी दिए जाने की खबर है। जिससे शिक्षकों में भय का माहौल देखा जा रहा है। इस बाबत बरद भट्टा विद्यालय एवं आजादी तिलकारी विद्यालय के प्रभारी क्रमशः मोहम्मद सऊद आलम एवं विष्णु प्रसाद ने टेटिया थाना को आवेदन दिया है। इधर जानकारी देते हुए शिक्षक विष्णु प्रसाद ने बताया कि रविवार को एक अननोन नंबर से फोन आया और पूछा कि आपका व्हाट्सएप नंबर यही है तो मैंने पूछा कि आप कौन बोल रहे हैं तो उधर से बोला गया कि मैं ब्लॉक से बोल रहा हूं आप अपना व्हाट्सएप नंबर दे आप अपने व्हाट्सएप नंबर पर हाय लिखें , मैंने भेज दिया तत्पश्चात व्हाट्सएप पर लेटर भेजा गया और फोन किया गया लेटर को पढ़ लो और काम करो। फिर सोमवार को फोन किया गया कि आप विद्यालय आइए लेकिन मैं डर से नहीं गया, वही वरद भट्टा विद्यालय के प्रभारी मोहम्मद सऊद आलम ने भी चिट्ठी मिलने की बात स्वीकार की और बताया कि थाने में आवेदन दिया हूं। वही मामले को लेकर जब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली है यह नक्सलियों की नहीं बल्कि असामाजिक या शरारती तत्वों की करतूत लगती है इसका जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। इधर यह खबर क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालय शिक्षकों व अन्य के बीच फेल चुकी है और लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो चुका है।

जितेन्द्र पाठक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *