
मुंगेर :- राजन कुमार तारापुर पहुंच करके ड्रीम् आडियल स्कूल के बच्चों के बीच संवाद किया। अपने संबोधन में राजन कुमार ने बच्चों को कहा कि आप सभी अच्छे हैं। जब आपकी पढ़ाई अच्छी हो आप अच्छा पढ़ लिखकर अच्छा बनीयेगा तो स्कूल का नाम रोशन होगा और हिंदुस्तान का नाम ऊंचा होगा। आइए आज आप सब मिलकर एक कसम खाएं कि हम पढ़ लिख कर के पापा मम्मी का नाम रोशन करेंगे और पढ़ लिख कर के कुछ अच्छा बनेंगे।
अपने संबोधन में कहा कि बच्चे हमेशा अच्छे होते हैं। उनको एजुकेशन के प्रति पढ़ाई के प्रति शिक्षक को विशेष ध्यान देना पड़ता है। हम यहां के शिक्षक से भी कहेगे जो बच्चे आपके स्कूल में पढ़ रहे हैं उन्हें पूरा ध्यान देख करके पढ़ाईयेगा। जो बच्चा पिछड़ रहा है उसको भी मुख्यधारा में जोड़ करके उसकी अच्छी शिक्षा हो उस पर भी ध्यान दें।
वही इस मौके पर फिजियोथेरेपी सेंटर के डॉक्टर पप्पू एजाज ने भी कहा कि बच्चे खूब मन लगाकर पढ़िए। जब पढ़ लिख लीजिएगा तो आप भी एक दिन बड़ा आदमी बन कर खूब पैसा कमाईयेगा और नौकरी कीजिएगा डॉक्टर इंजीनियर बनीयेगा। यह सब तभी संभव है, जब आप खूब मन लगाकर आज से पढ़ना-लिखना शुरू कर दे ड्रीम आइडिया स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद मेराज आलम प्रिंसिपल सूरज कुमार मंडल शिक्षक एवं शिक्षिका कार्यक्रम में मौजूद थे।