46बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
रामगढ़/नुआंव/कैमूर।
शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव से 46 बोतल 8pm ट्रेटा शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर उक्त गांव से 46 बोतल 8 पीएम ट्रेटा पैक शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कारोबारी थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी स्वर्गीय अर्जुन राम के पुत्र 17 वर्षीय बादल कुमार है।वही गिरफ्तार धंधेबाज को मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया गया। वही थानाध्यक्ष ने बताया की कुछ दिनों पहले शराब के मामले में गिरफ्तार आरोपी के मां व भाई को शराब के मामले जेल भेजा गया है।