
कलाकारों ने कोरोना से सेफ्टी के प्रति लोगों को किया जागरुक
फुलवारी शरीफ । सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच (एस.एस.एम.) के कलाकारों ने कोरोना संक्रमण से सेफ्टी के लिए रैली निकाली। फुलवारीशरीफ वाल्मी के किराना दुकानदारों, फल और सब्जी विक्रेताओं के बीच फेस मास्क का वितरण किया गया।
कलाकारों ने लोगों से यह अपील किया कि कोरोना संक्रमण के मामले ने रफ्तार पकड़ ली है। अब भी अपने व्यवहार में बदलाव लाइए जब बाहर निकलना हो तो मास्क जरूर पहने और सामाजिक दूरी रखें । खांसने-छिंकते समय अपने मुंह और नाक को कपड़े या केहूनी के माध्यम से रोके ताकि संक्रमण दूसरे लोग तक नहीं जा सके और अपने परिवार के सदस्यों को घर से बाहर नहीं निकलने दें। हम सब मिलकर यह प्रयास करेंगे तो हम और हमारा परिवार सुरक्षित हो सकता है.. ऐसे ही एक-एक कदम बढ़ाते हुए हमारा पूरा शहर-गांव सुरक्षित होना शुरु हो जाएगा। मंच के कलाकार महेश चोधरी, सौरभ राज, अमन,प्रमोद, करण,नमन, कामेश्वर प्रसाद, जगत नारायण भट्ट आदि थे।