हर घर नल, जल योजना से वंचित दीघा के वार्ड नंबर 22 /A जनता ने उठाया आवाज।।
पटना : हर घर नल जल योजना से वंचित दिघा के वार्ड नंबर 22/A की जनता ने उठाया सवाल। दीघा के वार्ड नंबर 22/A के जंगली पीर की जनता का साफ कहना है कि 2 साल पहले पानी सप्लाई का कनेक्शन बिछाया गया पर आज दो सालों बाद भी किसी के घर में सप्लाई नल का कनेक्शन नहीं करवाया गया । आज दिघा के 22/A मे सीवरेज का काम लगा हुआ है ,, पर अब तक पानी सप्लाई नहीं किया गया है जिसको लेकर दीघा के 22/A जंगली पीर की जनता ने नगर निगम मुरादाबाद ,, वर्तमान पार्षद मुर्दाबाद के नारे लगाये,,उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से नगर निगम के अधिकारियों और पदाधिकारियों को फोन किया जा रहा है कि जल्द आ कर पानी सप्लाई का काम शुरू कर दें । अन्यथा सड़क ढलवाने के बाद पानी सप्लाई का कनेक्शन जोड़ने के लिए सड़क को जहां-तहां से काटना पड़ेगा जिससे फिर दिघा के वार्ड नंबर 22/A की दुर्दशा पहले जैसी हो जाएगी। इसलिए सीवरेज के काम के पहले वाटर सप्लाई का काम होना जरूरी है वही दिघा के वार्ड नंबर 22/A के भावी उम्मीदवार उमेश कुमार उर्फ उमेश कुमार चौधरी ने साफ कहा कि पिछले कई दिनों से नगर निगम के पदाधिकारियों को लगातार फोन किया जा रहा है पर सभी लोगों ने कान में रुई डाल रखि है। हम लोगों की बातों को इग्नोर किया जा रहा है । हालात ये है कि आज हमारे वार्ड नंबर 22/A जंगली पीर में सीवरेज का काम लगा हुआ है और अगर सीवरेज के काम के पहले हर घर वाटर सप्लाई का काम नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में सीवरेज पर बने सड़क को काट काट कर फिर से बर्बाद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर अभिलंब वाटर सप्लाई का काम नहीं किया जाएगा तो आने वाले दिनों मे अपनी मांगों को लेकर 22/A की पूरी जनता सड़कों पर उतरेगी।।
बाइक : उमेश कुमार उर्फ उमेश चौधरी भाभी वार्ड पार्षद प्रत्याशी दीघा वार्ड नंबर 22/A