
नालंदा की छोटी पहाड़ी में जहरीली शराब पीने से 5 व्यक्ति की मौत पर गहरी संवेदना प्रकट की है-भाई अरुण
पटना :- राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार,, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रवक्ता इकबाल अहमद युवा राजद के नेता मनोज यादव नालंदा जिला के अंतर्गत छोटी पहाड़ी इलाके में जहरीली शराब पीने से जो व्यक्ति की मृत्यु हो गई है उस पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है और कहा कि राज्य सरकार की गलत शराब नीति के कारण आए दिन जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है और आज स्थिति यहां तक पहुंच गई कि मुख्यमंत्री के खिलाफ जिला नालंदा में भी पांच व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई है जिसे कहा जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से ही मौत हो गई राष्ट्रीय जनता दल माननीय नीतीश कुमार जी को इस मौत का जिम्मेदार मानते हुए कहा बिहार में जितनी भी जहरीली शराब से मौत हो रही है वह राज्य सरकार की शराब नीति की विफलता एवं गलत शराब नीति के कारण हो रही है राज्य सरकार को अविलंब शराब नीति की समीक्षा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाकर समीक्षा करने की आवश्यकता क्योंकि देश के सर्वोच्च अदालत ने भी बिहार सरकार की शराब नीति पर उंगली उठाई और कहा है कि बिहार सरकार के द्वारा बनाया गया कानून आप्रसांगिक है
इन नेताओं ने राज्य सरकार से मृत परिवारों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है तथा नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि वे बाल हठ छोड़कर, शांति दिमाग से शराब नीति पर समीक्षा करें और आम जनता से भी शराब नीति को और कारगर एवं किस प्रकार लोगों से शराब के प्रति मोहभंग करके शराब बंदी लागू किया जाए एवं शराब माफियाओं से किस प्रकार से छुटकारा मिल सकता है इसके लिए आम जनता एवं विपक्ष से राय लेना अनिवार्य है सरकार को सभी लोगों से बात करके शराब नीति पर पुण: समीक्षा करने, की आवश्यकता है।