Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार
छापेमारी के दौरान जप्त किए गए शराब का किया गया बिनष्टिकरण
छापेमारी के दौरान जप्त किए गए शराब का किया गया बिनष्ट्रीकरण
लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति के पास जप्त किए गए विभिन्न थानो में शराब को लाकर बिनष्ट्रीकरण किया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी संजय कुमार पंडित के नेतृत्व में किया गया। बिनष्ट्रीकरण करने के उपरांत बताया गया कि छापेमारी के दौरान जप्त किए गए विभिन्न थानो से शराब को मंगवाकर बिनष्ट्रीकरण किया गया। शराब बिनष्ट्रीकरण में अंचलाधिकारी संजय कुमार पंडित सभी थानों के थानाध्यक्ष एवं एसआई शहीद पुलिसकर्मी मौजूद थे।