

संग्रामपुर मे हुए एक क्रिकेट टूर्नामेंट मे जूनियर टीम ने फाइनल पर कब्जा जमा लिया। टीम ने युवा क्रिकेट क्लब संग्रामपुर ए की टीम को हराया। मैच कालीस्थान अमगढ़वा डुमरिया मैदान पर हुआ। मैदान मे मैच देखने वालों की भीड़ उमड़ी हुई थी। मैच मे सिल्वर सेवन स्टार टीम के कप्तान मुस्कान मंडल, उपकप्तान सतीश, नीतीश, सूरज, अमर, अभिशेख, सलमान एवम समीर आदि खिलाड़ियों ने भाग लिया था। लालू कुमार शर्मा एवम बादल कुमार द्वारा मैच का प्रबंधन किया गया था।
प्रभात कुमार