क्राइमदेशपटनाबिहार

भोजपुर पुलिस ने विभिन्न कांडों में 8 अपराधियों को किया गिरफ्तार

भोजपुर पुलिस ने विभिन्न कांडों में 8 अपराधियों को किया गिरफ्तार

आरा। चरपोखरी के कथराई गांव निवासी अमरजीत चौधरी उर्फ मुंशी चौधरी ने सहार के बरुहीं गांव निवासी राकेश कुमार चौधरी के साथ मिलकर लूटपाट की प्लानिंग की थी। राकेश चौधरी का कथराई गांव में ससुराल है और वह अक्सर आता-जाता था। इस कारण उसकी अमरजीत उर्फ मुंशी के साथ दोस्ती हो गयी थी। अमरजीत उर्फ मुंशी से पूछताछ के बाद एसपी ने बताया कि उसने बरूही गांव निवासी राकेश कुमार चौधरी के साथ लूट की साजिश रची थी। उसके तहत 7 नवंबर 21 को दोनों काले रंग की बजाज डिस्कवर बाइक से गड़हनी पहुंचे थे। वहां बाइक के नंबर प्लेट पर स्टीकर चिपका दिया गया। उसके बाद दोनों अपने शिकार की तलाश में बागर रोड की ओर चल पड़े। दोनों सोहरी गांव के पास पहुंचे थे। तभी पत्नी और भतीजे के साथ बाइक से ससुराल जा रहे आरा जीरो माइल इलाके में रहने वाले गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवां गांव निवासी सुरेश कुमार पहुंच गये। उस दौरान दोनों अपराधियों ने बाइक सवार दंपति को रोक लिया और हथियार का भय दिखा सोने की चेन और लॉकेट छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों करनौल के रास्ते सियाडीह गांव की ओर भाग गये। अमरजीत चौधरी उर्फ मुंशी चौधरी उसी दिन गुजरात भाग गया था। मंगलवार की रात ही वह गुजरात से लौटा था। तभी पुलिस को सूचना मिल गयी और उसे सियाडीह मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं हथियार के बल पर मोबाइल और पैसे लूटने वाला गिरोह का पर्दाफाश हो गया।आरा शहर में अब पिस्टल के बल पर मोबाइल की लूटपाट की जाने लगी है। छह लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने यह खुलासा किया। एसपी ने बताया कि 17 जनवरी को नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी सर्किट हाउस और चंदवा के समीप हथियार के बल पर दो लोगों से मोबाइल व पैसे छीन लिये जाने की सूचना मिली। उस आधार पर विशेष टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गयी। इस दौरान तकनीकी अनुसंधान के जरिये गोढ़ना रोड निवासी राहुल कुमार की पहचान की गयी। उसके बाद टीम द्वारा गोढ़ना रोड स्थित राहुल के घर छापेमारी की गयी। इस दौरान राहुल कुमार को उसके पांच साथियों के साथ घर के नीचे केमकमरे से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान कमरे से एक देसी कट्टा, दो गोली, लूटे गये तीन मोबाइल और दो हजार रुपये बरामद किये गये। घर के हाते से एक बाइक भी जब्त की गयी। उनकी की निशानदेही पर श्रीरामपुर गांव से भी एक बुलेट बाइक बरामद की गयी। एसपी के अनुसार पूछताछ में सभी ने शहर में कट्टा के बल पर मोबाइल और पैसे छीनने की बात स्वीकार की। बताया कि अपराधी बरामद बाइक और हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देते हैं। उन सभी की निशानदेही पर डकैती के मामले में वांटेड आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि हथियार बरामदगी में लूट में गिरफ्तार छह अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और डकैती की साजिश करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। छापेमारी में नवादा इंचार्ज अविनाश कुमार और डीआईयू के सुदेह कुमार शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *