बाढ़ नगर परिषद द्वारा किये जा रहे घटिया निर्माण का विरोध
बाढ़– नगर परिषद के द्वारा हाल के दिनों में इलाके के नली को शहरी जाने वाले पेन से जुड़ने के लिए कवायद शुरू की गई है जिसके तहत पुराने नाले को तोड़कर नया नाला का निर्माण कराया जा रहा है वार्ड संख्या 18 के काजिम उद्दीन चक मोहल्ले में निर्माण कार्य शुरू है लेकिन योजना स्थल पर काम शुरू करने के साथ ना तो डिस्प्ले लगाया गया है और ना ही योजना के बारे में जानकारी दी गई है। जिसके चलते लोग संसय में है कि आखिर कितनी राशि से यह निर्माण कार्य चल रहा है वहीं दूसरी तरफ स्थानीय नागरिकों ने 10 इंच की दूरी पर पतला सरिया का इस्तेमाल करने को लेकर चिंता जाहिर किया है नागरिकों का कहना है कि यह नाला जल्द ही ध्वस्त हो जाएगा क्योंकि इसमें बेहतर मटेरियल नहीं दिया गया है वहीं योजना के नाम पर भारी-भरकम राशि को लेकर नगर परिषद के खिलाफ वार्ड सदस्य सत्येंद्र कुमार के द्वारा नगर विकास विभाग के तमाम आला अधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच कराए जाने का निवेदन भी किया गया है।