बेगूसराय :- बेगूसराय जिले के शाहपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सुहिया गांव में छापेमारी कर एक घर से 15 पीस अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में शाहपुर थाना की अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह शाहपुर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुहिया गांव निवासी हंसराज यादव अपने घर में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा है और बिक्री की जा रही है।
प्राप्त सूचना के आलोक में शाहपुर थाने के एएसआई राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की। तालाशी के दौरान पुलिस ने घर के कोने में छिपाकर रखी गयी 180 एमएल के 15 पीस एट पीएम अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस को देखकर भाग रहे आरोपित हंसराज यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है।