Breaking Newsपटनाबिहारराजनीति
निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही खेल शुरू, हथियारों के जखीरे के साथ छह तस्कर गिरफ्तार
मुंगेर पुलिस ने हथियार तस्करों के मंसूबे पर फेरा पानी
10 देसी कट्टा के अलावा 1.20 लाख रुपए बरामद
मुंगेर , मौत के सौदागरों का ऐसे तो पश्चिम बंगाल कनेक्शन बहुत पुराना है, लेकिन पुलिस दबिश के कारण कुछ वर्षों से यह कनेक्शन समाप्त हो गया था, लेकिन हाल के दिनों में मुंगेर के हथियार तस्करों का कनेक्शन एक बार फिर से पश्चिम बंगाल के मौत के सौदागरों से बन चुका है। हथियार के जखीरे के साथ गिरफ्तार तस्करों की गिरफ्तारी से इसके संकेत मिल रहे हैं। बताते चलें कि पुलिस ने उस समय हथियार तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया जब हथियारों का जखीर लेकर हथियार तस्कर पिकअप वैन से पश्चिम बंगाल निकलने की फिराक में था. पुलिस ने हथियार के साथ 06 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में 03 मुंगेर और 03 पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.पश्चिम बंगाल के मालदा और मुंगेर के बीच हथियार तस्करी का एक सिंडीकेट बन गया है.
मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पश्चिम बंगाल से पिकअप वैन लेकर तीन हथियार तस्कर मो. ईशा शेख, मो. मनेरूल हक और मो. अनिककुल शेख हथियारों की डिलीवरी लेने मुंगेर पहुंचे थे. मुंगेर के शामपुर ओपी क्षेत्र के रहने वाले विक्की कुमार दास, पंकज कुमार दास और रामदुलार मंडल लाइजनर की भूमिका निभा रहे थे. इन सभी को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल के मालदा और मुंगेर के बीच हथियार तस्करी का एक सिंडीकेट कायम है. बंगाल से पिस्टल बनाने के रॉ मटेरियल मुंगेर आता है और यहां के मौत के कारीगरों के द्वारा उसे फिनिश कर कंप्लीट पिस्टल वापस भेज दिया जाता है. इस बात का खुलासा पहले भी कई दफा हो चुका है। लेकिन पुलिस दबिश के कारण मुंगेर के मौत के सौदागरों का कनेक्शन पश्चिम बंगाल से कम हुआ हो गया था, लेकिन हाल के दिनों में एक बार फिर मौत के सौदागर सक्रिय हो उठे हैं।
कुणाल भगत