पटना: सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी पुलिस का हाथ खाली, आखिर ऋतिक उज्जवल कौन है
पटना : पटना में पिछले 7 दिनों से लापता लड़की का नहीं मिला सुराग मामला दीघा थाना अंतर्गत अटल पथ गंगा विहार कॉलोनी का है जहां के रहने वाली अनिता देवी की पुत्री नंदनी कुमारी उम्र 16 साल पिछले 7 दिनों से लापता है। अनिता देवी का कहना है की मेरी बेटी की पास के रहने वाले लड़के ऋतिक कुमार से दोस्ती थी, जब घर वालो ने लड़की को बाहर जाने पर रोक लगा दिया तो बीते दिनों दिनाक 27/11/22 को मेरी लड़की घर से लापता हो गयी। जब हमलोगो लड़की का मोबाइल चेक किया तो पता चला की मेरी बेटी को ऋतिक बाहल फुसला कर कही ले गया है। परिवार वालों ने जब अपने स्तर से लड़की का मोबाइल चेक किया तब पता चला किस जीस सिम से लड़की पिछले कई दिनों से लगातार लड़के से बात कर रही थी वसीम किसी उज्जवल कुमार नामक लड़के के नाम से खरीदा गया है
वही,जबकि उज्जवल कुमार का कहना है कि मेरा मोबाइल बहुत पहले चोरी हो गया था जिसका रिपोर्ट हमने पहले लिखवाया था पर सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जिस सिम से लड़की बात कर रही है वह उज्जवल कुमार के नाम पर अलॉट है और जिस नंबर का एफ आई आर दर्ज करवाने की बात की जा रही है वह नंबर आखिरकार लड़की के पास कैसे आ गया बाहर हाल यह जांच का विषय है कि आखिर उज्जवल कुमार का मोबाइल नंबर लड़की के पास कैसे आ गया। इधर पुलिस ने ऋतिक को पकड़ा और पूछ ताछ कर छोड़ दी। परिजनो ने साफ कहा की मेरी बेटी कहाँ है किस हाल मे है, जिंदा भी है या उसे मार दिया गया कोई पता नही। इधर परिजनो का रो रो कर बुला हाल है। जबकि आरोपित युवक जिस किराये के मकान पर रहता था उसे खाली कर फरार हो चुका है। हैरत की बात यह है की आज 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस परिजनो के घर पर एक बार भी नही पहुची।।