पटना से 50 लाख फिरौती के लिए अपहृत व्यवसायी 24 घंटे में बरामद, सोनू मोनू गिरोह के 6 सदस्य सरगना सहित गिरफ्तार

पटना :- 24 घंटे में अपहण के एक मामले का खुलासा किया गया है। अपहरण के मामले में कुख्यात सोनू-मोनू गिरोह का सरगना समेत 6 अपराधी को पकडने में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
खास बात यह है कि कुख्यात सोनू मोनू गिरोह किसी भी घटना को अंजाम देने के लिए सकार द्वारा निर्गत फौजी की पिस्टल का इस्तमाल करता था। किसी भी अपराध में अंजाम देने के लिए फौजी पिस्टल का प्रोयग करता था। पटना पुलिस ने पिस्टल के साथ जिन्दा कारतूस भी बरामद करने में सफल हुई है।
आपको बता दें कि पाटलिपुत्र के एक फैक्ट्री मालिक के भाई कामेश राम को अगवा किया गया था। अपहरणरकर्ताओं ने अपहरण के तौर पर फिरौती मांगी थी। जिसे सकुशल बाढ़ थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया। किडनैपर्स ने 50 लाख की रंगदारी मांगी थी।
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पीसी करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी। इसके साथ ही अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता परशुराम ने 50 सुपारी सोनू-मोनू गिरोह को दी थी। इन तमाम विंदुओं पर सघन जांच की जा रही है। अपराध के जुड़े अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है