मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्रा को रौंदा, मौत; लोगो ने किया हंगामा

मुजफ्फरपुर :- मुजफ्फरपुर मे कोचिंग से लौट रही 16 वर्षीय छात्रा को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। इसमें छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना मनियारी थाना क्षेत्र के महुआ-काजी इंडा रोड की है। मृतका सकरा थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर निवासी तान्या कुमारी थी। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने सड़क जाम कर दिया। मुआवजा की मांग करने लगे। इस दौरान दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। लोगो ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
वहीं लोगो ने मामले की सूचना मनियारी थाने की पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची मनियारी थाने की पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। हंगामा कर रहे लोगो को किसी तरह शांत कराया। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। परिजनों ने बताया की छात्रा घर से कोचिंग के लिए गई थी। कोचिंग से लौटने के दौरान ट्रैक्टर ने रौंद दिया। इसमें छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। मामले मे मनियारी थानेदार कुमार संतोष रजक ने बताया की घटनास्थल की छानबीन किया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों का बयान दर्ज करने की कवायद की जा रही है।