बेगूसराय में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
BEGUSARAI : बेगूसराय के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर सुंदरवन चौक के निकट बुधवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान रामदीरी बेगूसराय के संजय ठाकुर का 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार व रामदीरी गांव के ही भोले महतो का 24 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश बताया गया है। जिसमें सोनू कुमार की मौत हो गई है। पुलिस घटनास्थल से बाइक तथा एक मोबाइल बरामद किया है।
बताया गया कि दोनों युवक कहीं जा रहे थे। इसी दौरान मालीपुर सुंदरवन चौक के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। जिसमें बाइक के साथ उस पर सवार दोनों युवक सड़क के किनारे फेंका गया। लोगों के द्वारा पीएचसी गढ़पुरा को सूचित कर एंबुलेंस बुलवाकर उसे इलाज के लिए पीएचसी भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि किस वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी थी. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही अज्ञात वाहन चालक को पकड़ लिया जाएगा.