पटना,बिहार सरकार के शराब तस्करी रोकने के तरीकों को पूरी तरह हाई टेक किया जा रहा है।शराब तस्करी को रोकने के लिए ही अब अत्याधुनिक हाई टेक्नालॉजी का इस्तेमाल करके बिहार में सभी चेक पोस्टों पर हैंड स्कैनर मशीन उपलब्ध कराया गया है।ईस मशीनो से वाहनों की जांच की जा रही है।इस स्कैनिंग से पता चल जा रहा है कि वाहन के अंदर क्या रखा हुआ है।अभी यह सुविधा उत्तर प्रदेश बॉर्डर से बलिया होकर छपरा आ रहे जयप्रभा सेतु पर चालू कर दी गई है।छपरा जयप्रभा सेतु पर बने चेक-पोस्ट पर शराब की तस्करी रोकने के लिए इस अत्याधुनिक हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बिहार में प्रवेश करने वाले वाहनों की चेक-पोस्ट पर की हैण्ड स्कैनिंग की जा रही है जिससे वाहनों के अंदर तस्करी कर लाई जा रही शराब समेत अन्य अवैध सामान के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त की जा रही है और इससे शराब तस्करों में खलबली मच गई है।
कुणाल भगत